November 30, 2024

दक्ष वैद्य ने पवन साय से युवा शक्ति को निगम,मंडलों में प्राथमिकता दिए जाने की मांग रखी

भाजपा संगठन महामंत्री से शिक्षित युवाओं को तरजीह दी जाने का आग्रह किया
भाजपा युवा नेता एवं हिन्द सेना समाजसेवी संगठन छात्र ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से भेंट कर छात्रों एवं युवाओं के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा संगठन एवं सरकार की संस्थाओं में ऊर्जावान युवाओं को प्राथमिकता दिए जाने की मांग रखी।
भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने श्री साय का स्वागत करने के पश्चात राज्य के युवाओं और छात्र छात्राओं के हितों से जुड़े ज्वलंत मसले उनके समक्ष रखे। श्री साय ने बड़ी आत्मीयता के साथ दक्ष वैद्य से चर्चा की, उनकी वकालत की पढ़ाई एवं राजनैतिक गतिविधियों के बारे में पूछा। दक्ष ने व्यक्तिगत जानकारी देने के बाद भाजपा संगठन के विस्तार,राज्य शासन के निगम,मंडलों व प्रधिकरणों में नियुक्तियों के बारे में चर्चा की। दक्ष वैद्य ने श्री साय से आग्रह किया कि भाजपा के मूल संगठन के साथ ही युवा मोर्चा,महिला मोर्चा,अनुसूचित जाति मोर्चा,अनुसूचित जनजाति मोर्चा,किसान मोर्चा,पिछड़ा वर्ग मोर्चा समेत पार्टी की तमाम इकाईयों में बड़े पदों पर ज्यादा से ज्यादा शिक्षित युवाओं को तरजीह दी जाने का आग्रह किया। दक्ष ने बताया कि पूरे प्रदेश में पार्टी के सदस्यता अभियान में युवाओं ने पूरे जोश के साथ भागीदारी निभाई है और आप जैसे वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में बेहतरीन परफॉरमेंस दिया है। इसके चलते हमारी पार्टी की सदस्य संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। दक्ष वैद्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश के हो रहे विकास एवं बढ़ रहे मान सम्मान से युवा काफी उत्साहित हैं और उन्हें भारतीय जनता पार्टी के ही हाथों में देश एवं प्रदेश के सुरक्षित रहने का भरोसा बढ़ा है। इसे देखते हुए मेरा आपसे आग्रह है कि संगठन के साथ ही शासन के निगम,मंडलों और प्राधिकरणों में ज्यादा से ज्यादा उच्च शिक्षित युवाओं को ही मौका दिया जाए। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी पर भी दक्ष वैद्य ने श्री साय से चर्चा करते हुए बताएं कि राज्य में धान खरीदी व्यवस्थित ढंग से चल रही है,31 सौ रुपए समर्थन मूल्य और प्रति एकड़ खरीदी लिमिट को लेकर किसानों में अपार खुशी है। विरोधी दल के नेता धान खरीदी को लेकर तरह तरह के दुष्प्रचार कर किसानों को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं, मगर किसान उनके झांसे में नहीं आ रहे हैं। किसानों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के सुशासन पर पक्का यकीन हो गया है। दक्ष ने कहा कि तेंदूपत्ता एवं अन्य वनोपजों की खरीदी के लिए हमारी सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों तथा किए जा रहे ठोस उपायों से बस्तर,राजनांदगांव, कवर्धा,रायगढ़,सरगुजा,कोरिया आदि वनांचलों के आदिवासी व अन्य ग्रामीण बहुत खुश हैं। लंबी चर्चा के बाद भाजपा महामंत्री पवन साय ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए युवा नेता दक्ष वैद्य को विदा किया।