December 5, 2024

लोकसभा सांसद  विजय बघेल जी से उनके निवास पर भिलाई स्टील सिटी चेंबर आफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं टीम कैट के प्रतिनिधियों ने पूर्व में निश्चित किए गए

समय अनुसार चैंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन के नेतृत्व में सांसद जी से मुलाकात की और लीज नवीनीकरण के सम्बन्ध में बिलासपुर में कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स के छत्तीसगढ़ स्तरीय व्यापारी सम्मेलन में दिल्ली चांदनी चौक के सांसद व कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रवीण खंडेलवाल जी से स्टील सिटी चैंबर एवं टीम कैट के प्रतिनिधि श्री राम कुमार गुप्ता श्री दिनेश सिंघल श्री सुरेश रतनानी श्री संतोष जायसवाल श्री सत्यनारायण बंछोर श्री अजय कनौजिया अमर सोनकर शेखर संगेवार करमजीत सिंह पीयूष जैन की उपस्थिति में आदरणीय प्रवीण खंडेलवाल जी एवं कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर परवानी के मार्गदर्शन में एवं कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेंद्र दोशी की उपस्थिति में से हुई चर्चा की जानकारी से सांसद महोदय को अवगत कराया हुई । ज्ञानचंद जैन ने बताया कि श्री प्रवीण खंडेलवाल जी ने शहर के व्यापारियों को आश्वस्त किया है की दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल से चर्चा कर के इस्पात मंत्री जी से उपरोक्त संदर्भ में हम दोनों संयुक्त रूप से मुलाकात करेंगे और शहर के व्यापारियों को सांसद दुर्गा के माध्यम से हर स्तर पर राहत दिए जाने की पहल करेंगे । ज्ञानचंद जैन ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के द्वारा इस्पात मंत्री जी से भिलाई में हुई चर्चा की कोई जानकारी नहीं देने पर गहरा रोष जाहिर करते हुए सांसद महोदय से आग्रह किया है कि स्थानीय स्तर पर भिलाई प्रबंधन ने अब तक क्या किया है इसकी भी जानकारी डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई पास सेंटर से ले जानी चाहिए सांसद महोदय ने उपरोक्त संदर्भ में इसी शीघ्र जानकारी लेकर प्रतिनिधि मंडल को बताने की बात कही है । दिनेश सिंघल एवं रामकुमार गुप्ता ने भी उपरोक्त संदर्भ में सांसद जी से आग्रह किया कि स्टील मिनिस्टर के भिलाई आगमन पर जो चर्चा उनसे हुई थी उस सम्बन्ध में बी एस पी द्वारा किए गए प्रयास व उचित निराकरण लीज नवीनीकरण हेतू इस्पात मंत्री जी से मिल कर करवाने के लिए अनुरोध किया । सांसद विजय बघेल जी ने आश्वासन दिया कि वे प्रयास रत है समस्या का समाधान करने हेतू संबंधित विभाग से चर्चा करेंगे दिल्ली में साथ ही कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल जी का भी सहयोग मिलेगा और इस ज्वलंत समस्या का निदान शीघ्र अति शीघ्र करने की कोशिश करेंगे ।

शहर के व्यापारियों सामाजिक धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के नाम जारी अपील में ज्ञानचंद जैन ने कहा है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के द्वारा संस्थाओं को फोन करके या पत्र भेज कर राशि जमा करने का जो दबाव बनाया जा रहा है उसके दबाव में संबंधित अवंती ना आए और किसी तरह की कोई परेशानी आए तो सब सामूहिक रूप से उसे परेशानी से निजात पाएंगे प्लीज नवीनीकरण के संदर्भ में भिलाई इस्पात संयंत्र को हमारे साथ हुए अनुबंध के मुताबिक कार्य करने हम बात कर रहे हैं और शीघ्र अति शीघ्र इसका निर्णय भी हम लेकर आएंगे इसलिए किसी तरह की घबराने और डरने की आवश्यकता भिलाई पास है तो से नहीं है । चेंबर अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के दमनात्मक कार्यशैली का और लापरवाह अधिकारियों द्वारा जवाब नहीं दिया जाना दुखद और निंदनीय है सलाहकार सदस्य रामकुमार गुप्ता ने कहा है कि व्यापारी एक दूसरे हैं हम सब एक रहेंगे तभी सेफ रहेंगे एकजुटता से ही समस्या का हल होगा ।

You may have missed