April 3, 2025

आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था के संबंध में ली बैठक

nagar palika

 शहर में सफाई संबंधी षिकायतों का तत्काल निराकरण करने के दिये निर्देष 
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  अबिनाष मिश्रा निगम सभाकक्ष में साफ सफाई स्वच्छता संबंधी बैठक ली। बैठक में अपर आयुक्त  राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, कार्यपालन अभियंता रधुमणी प्रधान, जोन कमिष्नरों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, रामकी कंपनी के प्रतिनिधियों, रोड स्वीपिंग मषीन के प्रतिनिधिगण, सफाई ठेकेदार उपस्थित रहे। आयुक्त ने बैठक में निर्देषित किया कि शहर में घरों से निकलने वाले कचरे का डोर टू डोर कलेक्षन कर शत प्रतिषत सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। साथ ही सफाई कर्मचारियों की शत प्रतिषत उपस्थिति सुनिष्चित करने के निर्देष जोन कमिष्नरों व जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये।
आयुक्त ने निर्देषित किया कि शहर में कही भी कचरा ना दिखे ऐसे जोन स्तर पर सफाई व्यवस्था करने कहा ताकि शहर के लोगो को अच्छी सफाई व्यवस्था का लाभ मिल सके। आम नागरिकों द्वारा किसी प्रकार की सफाई संबंधी षिकायत नहीं मिलनी चाहिए यह सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। रोड स्वीपिंग मषीन के माध्यम से सड़कों की अच्छी तरह सफाई करने के निर्देष दिये। आम नागरिको से प्राप्त सफाई संबंधी जनषिकायतो का तत्काल निराकरण करने के निर्देष दिये।