आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने डंगनिया पानी टंकी के समीप पुराने जिम की व्यवस्था देखी, जोन 5 कमिश्नर को जिम में आवश्यक उपकरणों की पूर्ति जनसुविधा हेतु शीघ्र करवाने निर्देश दिए
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, जोन 5 जोन कमिश्नर श्री विमल शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप वर्मा सहित सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम रायपुर द्वारा डंगनिया पानी टंकी के समीप संचालित पुराने जिम की वर्तमान व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने डंगनिया पानी टंकी के समीप निगम के पुराने जिम की व्यवस्था को लेकर नगर के वरिष्ठ पत्रकार श्री विवेक सिंह ठाकुर से स्थल पर चर्चा की एवं उनसे इस सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त किया. आयुक्त ने जोन 5 जोन कमिश्नर श्री विमल शर्मा को पुराने जिम में जनहित में जनसुविधा हेतु आवश्यक उपकरणों की पूर्ति व्यवस्था शीघ्र करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए, ताकि पुराने जिम की व्यवस्था का लाभ अधिक से अधिक नागरिक सहजता से उठा सकें.