April 5, 2025

हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

IMG-20221118-WA0001

महासमुन्द 18/11/2022

हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू महासमुन्द विधानसभा मिशन 2023 झलप क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पतेरापाली में जय चांदा दाई क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता समापन समारोह जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने फीता काटकर उद्घाटन किया और बैटिंग करके खेल का शुभारम्भ करने के बाद खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया, इस अवसर पर उपस्थित वहां की सम्मानित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में क्रिकेट पूरे विश्व के लोगों की पसंद है आज क्रिकेट के मैदान में जो नौजवान अपनी किस्मत को आजमाने का काम कर रहा है वह आने वाले समय में जरूर विधानसभा और अपने प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करेगा। खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल की भावना होनी चाहिए क्योंकि हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ,आज खेल से ही मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास का होना संभव है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया। सालिहाभाटा और सोनेसिलीय के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें सोनेसिलिय फाइनल मैच जीता विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया साथ में वरिष्ठ नेता सरवन निषाद, शिव पटेल, ओम प्रकाश साहू, चरण, धर्म, रितेश, लोकेश, सखाराम, अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जनों खिलाड़ी बंधु उपस्थित रहे l