February 1, 2025

गुरु सेनसाई गिरी राव के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित

मंगलवार को दुर्ग नगर निगम में महापौर कक्ष में मार्शल आर्ट ( फुल कान्टैक्ट कराते व किक बॉक्सिंग के ) ख्याति प्राप्त गुरु सेनसाई गिरी राव के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मार्शल आर्ट्स के क्षेत्र में फुल कान्टैक्ट कराते व गर्ल सेल्फ डिफेंस के लिए लगातार ०३ वर्षों से २०२१,२०२२व,२०२३ वर्ष को बेस्ट कोच का नेशनल अवार्ड मिलने पर पूरे छत्तीसगढ़ के साथ दुर्ग शहर को भी श्री गिरी राव जी ने गौरवान्वित किया इसके लिए दुर्ग महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें महापौर श्री धीरज बाकलीवाल के साथ सभापति राजेश यादव, सिंधिया नगर के पार्षद अरुण सिंह,राय सिंह डिकोला के साथ एम आई सी के सदस्यों अब्दुल गनी, संजय को ले,दिपक साहू, हमिद खोखर …………….. एवं संस्था के प्रशिक्षक गण राम कुमार पाण्डेय,मनोज नेताम व समाज सेवी राकेश ठाकुर, मोहम्मद शमीम एवं मिडिया कर्मी उपस्थित थे।सेनसाई गिरी राव को सभापति ने माला पहनाया वहीं महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने गिरी राव जी को शाल पहनाकर श्री फल दिया। महापौर, सभापति एवं पार्षदों ने मिलकर उन्हें नगर निगम दुर्ग कि ओर से ट्राफी देकर सम्मानित किया पश्चात महापौर ने गिरी राव जी को शहर का गौरव बताया अन्त में गिरी राव जी ने अपने सम्मान के लिए महापौर श्री धीरज बाकलीवाल व समस्त उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया

You may have missed