March 3, 2025

जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग ने की फायरिंग, गिरफ्तार

रायपुर। मोह. तबरेज ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके द्वारा अपने पत्नी के नाम से ग्राम पंडरीतराई, प.ह.नं. 109, वार्ड क्रमांक 24 रविशंकर शुक्ल वार्ड रायपुर स्थित 2242 वर्गफुट भूमि को वर्ष 2011 में वीरेन्द्र सिंग से खरीदकर रजिस्ट्री कराया है। जिसका सीमांकन कराने हेतु दिनांक 11.12.2024 को मौके पर जमीन विक्रेता वीरेन्द्र सिंह, प्रदीप मुखर्जी एवं मजदूर के साथ उपस्थित होकर जमीन का साफ सफाई करवा रहे थे, साथ ही राजस्व विभाग से सीमांकन हेतु आने वाले अधिकारियों का इंतजार कर रहे थे। तभी सरदार हरदयाल सिंग वहां आकर मां बहन की गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया