December 18, 2024

विद्युत उपकेंद्र पुलगांव में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई लगभग 2000 उपभोक्ताओं को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली

 

दुर्ग, 12 दिसम्बर 2024 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र, उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में दुर्ग क्षेत्र के बघेरा जोन के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र पुुलगांव में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता 3.15 एम.व्ही.ए. से बढ़ाकर 05 एम.व्ही.ए. किया गया है। विद्युत उपकेंद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत लगभग 55 लाख 80 हजार रुपए की लागत से संपन्न किया गया। पॉवर ट्रांसफार्मर को दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर द्वारा उर्जीकृत कर उपभोक्ता सेवा में विस्तार किया गया।
मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर ने बताया कि पॉवर ट्रांसफार्मर में क्षमता वृद्धि से विद्युत उपकेंद्र पुलगांव के लगभग 2000 उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज एवं ओवर लोडिंग की समस्या से राहत मिलेगी एवं सभी घरों तक उच्च गुणवत्ता की बिजली पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत उपकेंद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि से पुलगांव, महेश कॉलोनी, ़ऋषभ कॉलोनी, कपडा़ मार्केट, गोकुल नगर एवं आस-पास के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। मुख्य अभियंता श्री जामुलकर ने अधीक्षण अभियंता नगर वृत्त श्री तरूण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता श्री संतोष मिश्रा, श्री धर्मेंद्र कुमार भारती, श्री रवि कुमार दानी और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। इस अवसर पर सहायक अभियंता श्रीमती श्वेता वर्मा, श्री राजेन्द्र गिरी गोस्वामी, श्री आलोक साहू, श्री चन्द्रकांत साहू, श्री महेन्द्र कुमार साहू, कनिष्ठ अभियंता श्री गोपाल वर्मा, श्री सोहराब खान एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाचार क्र- 46/2024

You may have missed