युवा मोर्चा एवं युवा शक्ति टीम के द्वारा 46 लोगों ने किया रक्तदान ।
रेड ड्रॉप की टीम का रहा विशेष सहयोग
भारतीय जानता पार्टी ; छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर युवा मोर्चा के साथियों एव युवा शक्ति के द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प चरोदा के दादर में लगाया गया । जिसमे मुख्य रूप से भारतीय जानता युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर ने ब्लड डोनेट करके कैम्प की शुरुवात की अतिथि के रूप में अहिवारा विधायक डोमन लाल कोसेवाड़ा , श्री राम जन्मोत्सव समिति युवा शाखा जिला अध्यक्ष एवं भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पाण्डेय , विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू , सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरुण यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तेजस पाल, रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब संयोजक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरज साहू, आयोजक रक्तदान करने वाले युवा , पुष्पराज सिंह, करण गुप्ता , गुड्डू भारती, धनंजय ठाकुर, अभिजीत राय, अनूप नायक, अखिल वर्मा, मोहित सिंह अंशु तिवारी, शुभम नेवरे, लाला बंजारे, कमलेश साहू , मनजीत लहरें, लाल किशोर, अब्दुल तस्लीम, प्रदीप सोलंकी, भीम चौहान शुभम, निषाद ,अनुराग शर्मा, जीनू शर्मा,अनिकेत ब्राह्मणकर, गौरव टंडी, चंदन सवाई, पिंटू साहू, अनुराग यादव, योगेश डोंगरे, अनूप नायक,निकेश मनीष मांडवी,अविनाश दुबे, एस प्रशांत, निखिल चौधरी सुमीत शर्मा , अभिषेक, निकेश , योगेश, एम राजेश, मोहित, पिंटू, एस गोपी, हरिशंकर, लाल किशोर, हेमकुमार, शुभम, धनंजय, मो अमन, वी तरुण, श्रीमती पूर्णिमा , करण , अनुराग, चंद्रभान, अनिकेत, गौरव, सागर, रक्तदान करने वाले सभी रक्त मित्रो का सम्मान किया गया उपकार चंद्राकर ने रक्तदान के साथ ही उदबोधन में कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि हमारा युवा सेवा की ओर बढ़ते हुए इस तरह का आयोजन कर रहे है । साथ ही आयोजकों की सोच की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को हर साल वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह फैसला गुरु गोबिंद सिंह जी की 350वीं जयंती के अवसर पर लिया गया था तथा इस माह के 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का आवाहन देश के प्रधानमंत्री जी ने किया है। मनीष पाण्डेय ने युवाओं को ऐसे सामाजिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवा जुड़कर आम लोगों की मदद की जाए आप सभी युवा मानव सेवा में बेहतरीन कार्य कर रहे है आप सभी बधाई के पात्र है ऐसे आयोजन आप सभी युवाओं को आगे भी करते रहना चाहिए ऐसे सामाजिक कार्यों में युवाओं की भागीदारी होते रहने चाहिए रक्तदान करने वाले सभी रक्त मित्रो को सम्मानित कर सभी को बधाई दिया