December 19, 2024

डाही में आज जयंती मंडई – मेला

डाही में आज जयंती मंडई – मेला डाही / भखारा तहसील के अंतर्गत ग्राम डाही में समस्त सतनामी समाज एवं ग्रामवासियों के सहयोग से मंडई – मेला का आयोजन 20 दिसंबर शुक्रवार को हाईस्कूल मैदान में रखा गया है। जहां रात्रि में दर्शकों के मनोरंजन के लिए जय अंबे छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी ग्राम नीचे कोहड़ा अंबागढ़ चौकी मानपुर मोहला का आयोजन किया गया है। ग्रामवासी खिलावन खरे , अंजत कोसरिया , राकेश मनहरे , टिकेश्वर सोनवानी , राजू डाहरे , गुलाब सोनवानी , कुंजलाल चंदे , सुनेत सोनवानी , लक्षण डाहरे , चम्मन सोनवानी , चोवाराम सोनवानी , व मंडई ठेकादार तामेश्वर सिन्हा आदि ने उपस्थिति की अपील की है।

You may have missed