December 21, 2024

भाकपा (माले) लिबरेशन दुर्ग जिला,छत्तीसगढ़ द्वारा भाकपा माले पूर्व महासचिव कॉमरेड विनोद मिश्रा के 26 में स्मृति दिवस को संकल्प दिवस के रूप में 18 दिसंबर को सेक्टर 6, भिलाई में मनाया गया.

 

इस मौके पर एक बैठक का आयोजन कर विनोद मिश्रा के फोटो पर माल्यार्पण किया गया और 1 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई. वासुकी प्रसाद उन्मत ने विनोद मिश्रा पर लिखी एक कविता को सुनाया.

बैठक की शुरुआत इस अवसर पर भाकपा माले केंद्रीय कमेटी द्वारा जारी किए गए आव्हान व संकल्प तथा विनोद मिश्रा के लेख” मेरे सपनों का भारत “के पाठ से हुई .इस पर चर्चा कर भाकपा माले को हर तरह से मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया.आम जनता के मुद्दों को लेकर लोगों को संगठित करने और पार्टी से जोड़ने का निर्णय लिया गया.

बैठक में कहा गया कि इस फासीवादी हमले को रोकने रोकने के लिए हमें लंबे समय तक चलने वाले और मजबूत जन आंदोलनों की जरूरत है. फासीवादी अपनी ताकत सांप्रदायिक नफरत और ध्रुवीकरण, जाति और लैंगिक उत्पीड़न और कॉर्पोरेट ताकत के पूर्ण समर्थन से हासिल करते हैं इसलिए फासीवाद का मुकाबला करने के लिए हमें सांप्रदायिकता ,जातिवाद और कॉर्पोरेट ताकत के खिलाफ प्रतिरोध को और भी व्यापक और धारदार बनाना होगा.

बैठक में अमित शाह द्वारा संसद के फ्लोर पर डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर पर दिए गए अपमानजनक बयान की भ्रत्सना की गई. इस पर गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने तथा मोदी सरकार से माफी की मांग की गई .

बैठक मे बृजेन्द्र तिवारी ,ए बी सिंह, मुक्तानंद साहू, दीनानाथ प्रसाद ,आर.पी. चौधरी, संतोष जोशी ,वासुकी प्रसाद, अब्दुल अजीम ,ए शेखर राव आदि लोग उपस्थित थे.

बृजेन्द्र तिवारी
सचिव, भाकपा माले,दुर्ग