कदमपारा में पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न
कोंडागांव जिले के प्राथमिक शाला व उच्च प्राथमिक शाला कदमपारा,संकुल-बड़े कनेरा,विकासखंड-कोंडागांव,जिला-कोंडागांव में पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र का शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत कमेला में किया गया था, जिसमे संकुल केंद्र बकोदागुड़ा,संकुल केंद्र बड़ेकनेरा और संकुल केंद्र कमेला के कुल 18 स्कूल के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था,जिसमें प्राथमिक शाला कदमपारा बालक कबड्डी,बालिका कबड्डी,बालिका खो- खो,बालक- बालिका रिलेरेश,बालक लंबी कूद,बालिका 100 मीटर दौड़,सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जबकि उच्च प्राथमिक शाला कदमपारा के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने रंगोली,बालक-बालिका रिलेरेश,बालक-बालिका कबड्डी,बालक-बालिका खो खो ,बालक-बालिका बॉलीबॉल,लम्बी कूद,दौड़ इत्यादि में बेहतरीन प्रदर्शन किया । उपरोक्त सभी खेलों के प्रतिभागियों को पालकों माताओं और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों और शिक्षकों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस सुअवसर समिति के मनीलाल पटेल,डालचंद कौशिक, केशव पटेल,संतोष पटेल,बुधनाथ कश्यप के द्वारा न्यौता भोज दिया गया । इस अवसर पर सोमनराम पटेल,बलदूराम,पुनाऊराम, कनक प्रसाद,कबड्डी के मेंटर दिलीप कश्यप,कृष्ण लाल पटेल,मेंटर शिक्षक सतीश जनगाम,देवी कुमार पटेल,प्रेम कुमार नेगी,कु.मोहिनी साहू,श्रवण मानिकपुरी,सिरमो ध्रुव, भागेश्वरी पटेल के अलावा स्व सहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित थी ।