December 22, 2024

नई डामर रोड पर अपनी कार, वाहन को ना धोयें – नगर निगम ने की अपील

नगर निगम रायपुर सड़क मार्गो का डामरीकरण करवा रहा है, नई डामर रोड पर अपनी कार, वाहन को ना धोयें – नगर निगम ने की अपील, कारण कि ऐसा करने पर नई डामर रोड खराब हो जाती है एवं वहाँ के रहवासियों को इससे असुविधा होती है रायपुर -नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर के अनेक मार्गो एवं गलियों में नवीन सड़क डामरीकरण कार्य करवाया जा रहा है. नई डामर रोड में अपनी कार, वाहन, गाड़ी नहीं धोने की अपील नगर निगम रायपुर द्वारा मार्गो एवं गलियों के रहवासियों से नगर हित में की गयी है, कारणकि नई डामर मार्गो में कार, गाड़ी, वाहन धोने के कार्य से नई डामर रोड खराब हो जाती है एवं इससे वहां के रहवासी नागरिकों को असुविधा होती है. रायपुर नगर निगम ने नई डामर रोड क्षेत्र के सभी रहवासी नागरिकों से नई डामर रोड में अपनी कार, गाड़ी, वाहन नहीं धोकर नगर हित में नई डामर रोड का वांछित लाभ रहवासियों को लम्बे समय तक मिल सकने में अपनी सहभागिता दर्ज करवाने की अपील की है.