भोपालपटनम इलाके में नहीं थम रहा सागोन की अवैध कटाई,वन विभाग खामोश।
बीजापुर-बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम सामान्य वन परिक्षेत्र के रुद्रारम क्षेत्र में इन दिनों सागौन तस्करों के हौसले बुलंद हो गए हैं।यहां बेशकीमती सागौन सहित अन्य इमारती के पेड़ो पर आरी चला रहे है और वन विभाग मूक दर्शक बना हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक रुद्रारम के बंडल वागु के आसपास और गोठान के पीछे वाले इलाके में फैले सागौन और अन्य इमारती लकड़ियों के पेड़ों पर अज्ञात लोगों द्वारा हाथ आरी से पेड़ों को काटा जा रहा है।यह सिलसिला बीते एक पखवाड़े से जारी है,पर वन विभाग के अधिकारी पेड़ों की कटाई पर अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं कर सके हैं। फॉरेस्ट अधिकारी किसी तरह की जंगल कटाई से इंकार कर रहे हैं।
भोपालपटनम क्षेत्र के रुद्राराम गोठान के पीछे मिले सागौन लट्ठे की जानकारी लेने जब मीडिया की टीम रुद्राराम गोठान के पीछे पंहुची तो वंहा पहले से मद्देड बफर के रेंजर अजय कावरे टीम के साथ पंहुचे हुए थे।वंहा पहले से सामान्य वन विभाग भोपालपटनम के कर्मचारी ट्रैक्टर में सागौन लट्ठे को लोड कर रहे थे। जब इस संबंध में मद्देड बफर के रेंजर अजय कावरे से रुद्राराम गोठान के पीछे पड़े सागौन लट्ठे के बारे में जानकारी लेने पर उन्होंने बताया सागौन किसका है और इसकी जानकारी जुटाई जारही है।यह क्षेत्र सामान्य वन विभाग का है और सामान्य वन विभाग के कर्मचारी ट्रैक्टर के माध्यम से जब्त सागौन की ढुलाई कर डिपो ले जाएंगे और उसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगो।क्षेत्र सामान्य का है या बफर का पूछने पर यह क्षेत्र कावरे ने बताया यह सामान्य वन विभाग भोपालपटनम क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
वहीं इस सम्बद्ध में वनविभाग एसडीओ भोपालपटनम नीतीश रावटे ने कहा की इंटरस्टेट बॉर्डर से भोपालपटनम का क्षेत्र लगा हुआ है।जिस वजह से तस्कर यहाँ से अवैध लकड़ियों की तस्करी करने में कामयाब हो रहे थे।लेकिन पिछले 3 से 4 महीनों में हमारी गश्ती टीम ने तस्करों को अवैध चिरानो के साथ पकड़ा है।बफर एवं सामान्य वन विभाग द्वारा लगातार तस्करों की धर पकड़ की जा रही है।आगे भी हम कार्यवाही जारी रखेंगे।