संगी मितान सेवा संस्थान के कर्मचारियों के खिलाफ FIR हो राजेश नाग
*
संगी मितान सेवा संस्थान के कर्मचारियों के खिलाफ FIR हो राजेश नाग
अनवर हुसैन सुकमा
संगी मितान संस्थान में नशामुक्ति को लेकर भर्ती हुए व्यक्ति को संस्थान के लोगों को बेदम मारपीट किया जिससे उसका पैर भी फै्क्चर हो गया है
जिला अस्पताल पहुंचने से उस पीड़ित व्यक्ति को रिफर किया गया।उनके घर वालों ने ही साथ लेकर गए, उसका हालात बहुत ही गंभीर था
संस्था के कर्मचारियों के उपर आरोप लगाते हुए नशामुक्ति के नाम से लोगों के साथ मारपीट करना बहुत ही शर्मनाक घटना है ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए FIR होनी चाहिए। ऐसे संस्थान का मान्यता रद्द करें।
नहीं तो संस्थान के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा
राजेश नाग प्रदेश उपाध्यक्ष
ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन छत्तीसगढ़