जैन मंदिर में काम करने वाली महिला ने बेटों के साथ मिलकर की चोरी
रायपुर। प्रार्थी रासू जैन ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह लाभांडी रोमेनेस्क्यू विला A-4 तेलीबांधा रायपुर में रहता है तथा ठेकेदारी का कार्य करता है एवं दिगम्बर जैन मंदिर लाभाण्डी का सदस्य है। दिनांक 22.12.2024 के सुबह करीबन 05.00 बजे विनोद जैन मंदिर के अन्य सदस्य ने फोन कर बताया कि दिगम्बर जैन मंदिर में रखे सोने चांदी जेवरात एवं अन्य सामान का चोरी हो गया है, सूचना पर प्रार्थी अपने अन्य साथियों के साथ दिगम्बर जैन मंदिर लाभांडी जाकर देखा तो पाया कि मंदिर में लगे मुख्य द्वार तथा अंदर गर्भगृह का