December 25, 2024

PM मोदी वर्चुअल माध्यम से 27 दिसम्बर को करेंगे सम्पत्ति कार्ड का वितरण

दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य के राजस्व विभाग पंचायती राज विभाग तथा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से सम्पत्ति कार्ड जारी करने के साथ-साथ गांव के घरों के मालिकों को अधिकारों का रिकार्ड प्रदान करने लिए स्वामित्व योजना लागू की गई है। योजना के तहत 27 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से सम्पत्ति कार्ड वितरित कर लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर एवं जनपद स्तर पर नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तर पर अपर कलेक्टर लता युगल उर्वशा को नोडल अधिकारी और उपसंचालक पंचायत काव्या जैन व अधीक्षक भू-अभिलेख अजीत चौबे को जिला स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।