December 26, 2024

सीआरपीएफ ने लगाया मेडिकल कैम्प ग्रामीणों की जाँच के बाद दवाइयाँ वितरित

 

अनवर हुसैन सुकमा

सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन ने लखापाल कैम्प में लगाया मेडिकल कैम्प

दोरनापाल: सुकमा जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र लखापाल कैंप में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत हिमांशु पाण्डे कमाण्डेंट-74 वाहिनीं के निर्देश में ई व एफ समवाय के कम्पनी कमाण्डर रवि कुमार मीना तथा सौरभ सुमन के कम्पनी के अधिकारियों और जवानों की उपस्थिति में वाहिनीं के डॉक्टर के द्वारा लखापाल के ग्रामवासियों की आवश्यकतानुसार खून जांच एवं शारीरिक जांच किया गया। जांच के उपरांत डॉक्टर के द्वारा ग्रामवासियों की खुन जाँच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यकतानुसार दवाईयां वितरित किया गया और ग्रामवासियों को बताया कि किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर 74 वीं वाहिनी लखापाल कैम्प के जवान ग्रामीणों की किसी भी प्रकार से मदद करने को तत्पर हैं।मेडिकल कैम्प के पश्चात् कैम्प के जवानो की तरफ से ग्रामवासियों को जलपान भी कराया गया। सीआरपीएफ के इस कार्य से ग्रामवासी काफी प्रसन्नहित नजर आये और इस कार्य की सराहना किया।कमांडेंट हिमांशु पांडेय ने सभी ग्रामवासियों का सीआरपीएफ पर विश्वास बनाएं रखने पर आभार व्यक्त किया है और बताया कि आवश्यकतानुसार भविष्य में भी सभी प्रकार की सहायता की जायेगी

सीआरपीएफ़ ने ग्रामीणों से बेहतर सम्बंध स्थापित करने शुरू का मुहिम

सीआरपीएफ़ का नाम बस्तर के विकास में सबसे अगली में लिया जाता है। और स्थानीय ग्रामीणों की समय समय पर जवानों द्वारा तमाम तरह से मदद की जाती रही है। इस बार स्वास्थ कैम्प के माध्यम से सीआरपीएफ द्वारा क्षेत्र लोगों से बेहतर सम्बंध स्थापित करने सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है