कथा सुनकर मग्न हुए श्रद्धालु
डाही/बुधियार सिंह कश्यप एवं मीरा कश्यप के उनके निज आवास शंकर पार्वती मंदिर परिसर कसही में श्रीमद् भागवत महापुराण एवं ज्ञानयज्ञ कथाकार पंडित आकाश मिश्रा लखनपुर झलप जिला महासमुंद द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर कसही सहित आसपास गांव के श्रद्धालुगणों की भीड़ लगने लगीं है। कसही में यह कथा 22 दिसंबर से चालू हैं जों 30 दिसंबर तक अनवरत जारी रहेंगी।