December 26, 2024

अटल परिसर निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न

अनवर हुसैन सुकमा

*अटल परिसर निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न नगरीय निकाय में सौंदर्यीकरण के साथ विकास की योजना 30 लाख के लागत से होगा परिसर निर्माण 12 लाख की 800 किलो की लगेगी अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति तो वही 18 लाख का का बनेगा अटल परिसर पार्क*

सुकमा नगर पालिका परिषद् सुकमा में भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर वार्ड क्रमांक08, 09,10 के प्रमुख तिरहा पर जनपद शाला के पास मिनी स्टेडियम के पीछे सुकमा में अटल परिसर (पार्क )निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरूण साव के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त नागरिक और अधिकारी कर्मचारी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधिगण ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर भौतिक रूप से विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न कराया कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग के सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष जगन्नाथ राजू, मनोज देव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को सादर नमन करते हुए उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।