December 27, 2024

सुन्दर आर्ट वर्क वाल राइटिंग करवाकर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता को दी आदरांजलि

नगर निगम ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को जन्म शताब्दी सुशासन दिवस पर अटल जी की लोकप्रिय कविताएं ” गीत नया गाता हूं…. ” “क्या हार में क्या जीत में किंचित भयभीत नहीं मैं…. “भाठागांव बस स्टेण्ड के समीप सुन्दर आर्ट वर्क वाल राइटिंग करवाकर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता को दी आदरांजलि, लोकप्रिय कविताओं की वाल राइटिंग आमजनों के आकर्षण का केन्द्र बनी0

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर ने जोन क्रमांक 6 के माध्यम से भारत गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेई को उनकी जन्म शताब्दी 25 दिसम्बर 2024 को सुशासन दिवस के अवसर पर राजधानी शहर रायपुर के अंतर राज्यीय बस स्टेण्ड भाठागांव के समीप श्री नीलकंठेश्वर महादेव मन्दिर से पास सार्वजनिक स्थल पर अटल जी के द्वारा रचित दो लोकप्रिय कविताओं को सुन्दर आर्ट वर्क वाल राइटिंग करवाकर विनम्र आदरांजलि अर्पित की है. अटलजी के सुन्दर आर्ट वर्क फोटो सहित उनकी जनप्रिय कविताएं ” क्या हार में, क्या जीत में किंचित भयभीत नहीं मैं कर्तव्य पथ पर जो भी मिला यह भी सही वो भी सही वरदान नहीं मांगूगा हो कुछ पर हार नहीं मानूँगा….” एवं “गीत नया गाता हूं….” अटल जी द्वारा रचित ये लोकप्रिय कविताएं सुशासन दिवस पर आमजनों के मध्य आकर्षण का केन्द्र बनी.

You may have missed