वक्क बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज का भिलाई दौरा
भिलाई /छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम का भिलाई आगमन हुवा इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता लेकर बताया कि मे मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान दौरा कर व्यवस्था देखने निकला हु सब सुचारु रूप से चल रही है कि नहीं और समाज के बीच विवाद को दूर करना है मस्जिद मे सदर को लेकर चुनाव होने पर उन्होंने कहा कि चुनाव होने से विवाद बढ़ता है आपसी बैठक कर सहमति से अध्यक्ष चुनाव करने कि जरूर बताया उन्होंने राजनैतिक अड्डा नहीं बनाये जाने कि बात कही गए वक्फ बोर्ड के द्वारा जमीन पर दावा करने के सवाल पर कहा गया कि इसके भी नियम क़ानून है जिस का अवलोकन करना चाहिए, किसी भी प्रकरण का पूर्ण निरिक्षण किया जाता है भिलाई दुर्ग मे विवाद कि स्तिथि नहीं है कुछ जगह जैसे गोसिया मस्जिद, कुम्हारी मस्जिद मे जिसे आपास मे बैठक सुलझा लिया जायेगा छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का आदेश निकला गया है कि मस्जिद मे जो भी लेने देन हो वो बैक के माध्यम से हो, जिसका 30% समाज के उथान मे शिक्षा के क्षेत्र मे होना चाहिये, कुछ लोगो दवारा काला झंडा दिखाने कि बात पर कहा गया कि ये कांग्रेस के भटके हुए युवा है जिन्हे वक्फ बोर्ड संसोधन बिल के बारे मे जानकारी नहीं है संसोधन बिल समाज के उथान के लिए आ रहा हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ला रहे है उन्हें मोदी जी का विरोध करना है