महिला की चिता में बुजुर्ग को धकेल दिया, दर्दनाक मौत
गुमला। गुमला में महिला की जलती चिता में गांव के ही एक बुजुर्ग को धकेल कर जिंदा जला दिया गया। बुजुर्ग गांव में तंत्र-मंत्र (ओझा) का काम करता था। आरोपियों से उसका कोई पुराना विवाद था। महिला की अंत्येष्टि में शामिल होने श्मशान घाट में बुजुर्ग भी पहुंचा था। घटना बुधवार की शाम सदर थाना क्षेत्र के कोराम्बी गांव की है। बुजुर्ग बुधेश्वर उरांव (60) के बेटे का आरोप है कि मृतक महिला के भाई झड़ी उरांव और उसके बेटे ने मारपीट के बाद पिता को जलती चिता में धकेल दिया।