करंजा भिलाई में अब ऐरो प्लेन में बैठकर पी सकते है चाय काफी और स्वादिष्ट व्यंजनों का उठा सकते है
कोशी ऐरो क्लब एवं रिसोर्ट का उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने किया विधिवत शुभारंभ
भिलाई। धमधा रोड स्थित समोदा नाला के आगे करंजा भिलाई में गत दिवस प्रदेश
के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कोशी एरो क्ल्ब एवं रिसोर्ट का विधिवत
शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से अहिवारा विधायक
डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, अहिवारा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नटवर
ताम्रकार, विजय साहू, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के प्रमुख लोग
उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि मनोरंजन की दृष्टिकोण से ये जो
रेस्टारेंट हैं, यह लोगों का विशेष मनोरंजन करेगा। आज की इस भागती दुनिया
में फुरसत के कुछ पल यहां बैठकर लोग यहां आकर पूरा आनंद लें और ये
रिसोर्ट आगे चलकर खूब तरक्की करे।
इस अवसर पर कोषी एरो क्लब एंड रिसोर्ट के डायरेक्टर पी के गुप्ता ने
बताया कि यह क्लब ढाई एकड़ में फैला हुआ है। यहां एरो प्लेन है जिसमें
बैठकर लोग काफी, चाय पी सकते है और नाश्ता व अन्य खाद्य सामग्री का लुत्फ
उठाने के साथ ही एरो प्लेन में ही अलग एक बार भी बनाया गया है, इसी में
ग्लास डोर रेस्टारेंट बनाया गया है, यहां वाईन के शौकीन वाईन का आनंद
उठा सकते हैैं। इसके अलावा यहां नानवेज और नानवेज दोनों व्यंजनों की
सुविधा है, इसकी खासियत यह है कि राजनांदगांव, दुर्ग-भिलाई, रायपुर में
कई ऐसे परिवार है जो शाकाहारी परिवार है, जो केवल शाकाहारी ही पसंद करते
हैं। वेज और नानवेज बनाने के लिए यहां अलग अलग बर्तन के साथ ही अलग अलग
किचन है और वेज व नानवेज बनाने वाले शेफ भी अलग अलग है, जो ग्राहकों के
डिमांड के अनुसार एकदम स्वादिष्ट व्यंजन बनाते हैं। इस कोशी एरो क्लब में
ओपन एयर स्पेश के साथ ही स्वीमिंग पुल व रूपटॉप रेस्टारेंट हैं। यहां
आने जाने वाले ग्राहकों का विशेष ध्यान रखते हुए उनके पार्किंग की अलग
व्यवस्था की गई है। यहां पूरा हरियाली का वातावरण है, यहां 24 दिसंबर से
लेकर आगामी 31 दिसंबर तक कोशी कार्निवाल का अयोजन किया गया है। इसमें गत
24 दिसंबर को डी जे स्टेला का आयोजन किया गया इसमें कपल के लिए व परिवार
के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई थी। वहीं शुक्रवार 27 दिसंबर को सुफी
बैंड व रंगरेज का आयोजन सफलतम ढंग से हुआ, इस दौरान नामिनल चार्ज में
भोजन व ड्रिंक की व्यवस्था किया गया। खाने पीने में मस्त भोजन का लुत्फ
उठाने के लिए आयटमों में गागुरा, चिल्ली, चिल्ली पनीर,पनीर टिक्का,
चारमुला टिक्का, जेपीनेस फुट स्लाईडर, लोकल फॉर व्होकल के साथ ही फर्रा
रेड, राईस मॉडर्न स्टाईल में परोसा जायेा। टॉकीस बै्रड, मटन-कीमा जैसे
अनेकों आयटम यहां मौजूद हैं।
इस अवसर पर भाजप नेता दीपक ताराचंद साहू, श्रीमती कंचन गुप्ता, गोपाल
खत्री, भास्कर मुदलियार सहित अन्य लोग लोग बडी संख्या में उपस्थित थें।
0000