April 4, 2025

शतरंज के चैंपियन डी गुकेश ने PM मोदी से की सौजन्य भेंट

4264931-untitled-5-copy

नई दिल्ली। शतरंज चैंपियन और भारत के गौरव, डी गुकेश के साथ शानदार बातचीत हुई। मैं पिछले कुछ सालों से उनके साथ निकटता से बातचीत कर रहा हूँ, और उनके बारे में जो बात मुझे सबसे ज़्यादा प्रभावित करती है, वह है उनका दृढ़ संकल्प और समर्पण। उनका आत्मविश्वास वाकई प्रेरणादायक है। दरअसल, मुझे कुछ साल पहले उनका एक वीडियो याद है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनेंगे – एक भविष्यवाणी जो अब उनके अपने प्रयासों की बदौलत सच साबित हुई है।