भिलाई इस्पात संयंत्र के वित्त एवं लेखा विभाग में हिंदी कार्यशाला आयोजित
भिलाई इस्पात संयंत्र के वित्त एवं लेखा विभाग के सभागार में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ. अशोक कुमार पंडा के मुख्य आतिथ्य में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ. अशोक कुमार पंडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सबको हिंदी में समस्त कार्यालयीन कार्य करना ही है, इसके लिए पत्राचार एवं नोटिंग आदि में हिंदी के छोटे-छोटे वाक्यों का प्रयोग करके शुरुआत अवश्य करें। यदि हिंदी लेखन में कठिनाई आती है, तो वॉइस टाइपिंग की सहायता लें। हिंदी में सभी कार्यालयीन कार्य करने के लिए वित्त एवं लेखा विभाग पूर्णतः प्रतिबद्ध है। हिंदी में काम हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है, हमें इसे पूरा करना ही है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सहायक महाप्रबंधक एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी सुश्री स्मिता जैन ने वित्त एवं लेखा विभाग द्वारा कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के प्रयोग में वृद्धि हेतु की जा रही नवीन पहल, विशेष उल्लेखनीय कार्यों एवं संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं की जानकारी दी व विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में राजभाषा विभाग द्वारा सामान्य ज्ञान पर आधारित एक रोचक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार सुश्री नेहा रानी, (प्रबंधक), द्वितीय श्री प्रतीक देशलहरा (सहायक महाप्रबंधक), तृतीय श्री अरुण कुमार बंसल (उप महाप्रबंधक) तथा सुश्री अमृता गंगराडे (उप महाप्रबंधक), श्री अविलाष प्रसाद पंसारी (सहायक महाप्रबंधक) तथा श्री निलेश कुमार शुक्ला (सहायक महाप्रबंधक) ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया|
वित्त एवं लेखा विभाग द्वारा विगत दिनों आयोजित ‘वित्तीय जागरूकता’ विषय पर नारा प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम श्री अलंकार समद्दार (प्रबंधक), द्वितीय सुश्री अमृता गंगराडे (उप महाप्रबंधक), तृतीय श्री प्रतीक देशलहरा (सहायक महाप्रबंधक) तथा प्रोत्साहन पुरस्कार सुश्री नेहा रानी (प्रबंधक), सुश्री शिखा दीक्षित (प्रशासनिक सहायक) एवं श्री राहुल चौधरी (उप प्रबंधक) ने प्राप्त किया। नारा प्रतियोगिता के निर्णायक मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रमोद कुमार चोखानी थे।
विभागीय स्तर पर हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सुश्री बी ऊषा वल्ली (उप प्रबंधक) एवं श्री सुनील कुमार शर्मा (अनुभाग अधिकारी) को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा), श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन गूगल वॉइस टाइपिंग एवं ऑनलाइन नोटशीट प्रणाली ‘सैप’ में हिंदी में नोटशीट बनाने का प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को हिंदी में कार्य करने की शपथ दिलाई।
कार्यशाला में श्री राकेश कुमार जैन, कनिष्ठ प्रबंधक, सुश्री जुलेखा, सेक्शन एसोसिएट, सुश्री चन्द्रलता चन्द्राकर, वरिष्ठ स्टाफ सहायक तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन अनुभाग अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा ने किया।
—————————-