सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा प्रबंध कमेटियों की ओर से भव्य नगर कीर्तन

का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन में हजारों की सिक्ख संगत के साथ साथ दुर्ग, रायपुर, धमतरी, राजनांदगांव के श्रद्धालु भी शामिल हुए। नगर कीर्तन की अगुवाई पंज प्यारे साहेबान ने की जिसमें भव्य झांकियों के साथ जत्थेदार अमन सिंघ के नेतृत्व में अजीत खालसा गतका अखाडा का शस्त्र प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा छोटे छोटे बच्चों ने भी शस्त्र विद्या के करतब दिखाए। जगह जगह संगत की सेवा के लिए चाय नाश्ते के स्टाल लगाये गए। सेक्टर 2 बीएसएनएल चौक पर सिक्ख यूथ फोरम की पंज प्यारे साहेबान का सिरोपाओ, पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया है एवं संगत के लिए 5 क्विंटल हलुवा और चाय की सेवा की गई। इस अवसर पर फोरम की चैयरमैन कुलवंत कौर, सुच्चा सिंह, प्रकाश सिंघ, महासचिव जसवन्त सिंघ खालसा, जगमोहन सिंघ एवं सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।