उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को लिखा पत्र
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है. उन्होंने पिछले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा आतिशी को अस्थाई मुख्यमंत्री कहे जाने पर जताई आपत्ति जताई है. एलजी विनय सक्सेना पत्र में लिखा, “यह मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हुआ. यह न केवल आपका अपमान था, बल्कि आपकी नियोक्ता महामहिम भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में, मेरा भी अपमान था. उपराज्यपाल होने के नाते मैं इस स्तर के पब्लिक डिस्क्लोजर से चिंतित हूं और साथ ही, मेरी सरकार की पूर्णकालिक मुख्यमंत्री को, अस्थाई मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत करने के संभाषण से आहत हूं.”