विश्व जागृति मिशन भिलाई जिला दुर्ग के अध्यक्ष चमनलाल बंसल ने पत्रवार्ता में बताया
विश्व विख्यात प्रवचन करता श्री सुधांशु जी महाराज का गुरुवार 2 जनवरी को नगर आगमन हो रहा है आप विश्व जागृति मिशन भिलाई दुर्ग मंडल द्वारा गुरुवार 2 जनवरी से 5 जनवरी तक चलने वाले चार दिवसीय शिव ज्ञान गंगा महोत्सव में अपने उदगार रखेंगे।
धर्म का प्रचार, गौ सेवा, धार्मिक जागृति, जीवन प्रबंधन, संस्कृति और मावन मानव सेवा की अखंड ज्योत के माध्यम से महाराज जी ने भारत एवं विदेश के लाखों लोगों के जीवन को बदला है हम दुर्ग भिलाईवाशी अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं की इस नव वर्ष की शुरुआत हम महाराज जी के प्रवचन को सुनकर करेंगे। दुर्ग जिले में कुम्हारी के समीप ग्राम परसदा में गुरुवर का एक विशाल आश्रम ब्रह्मलोक आश्रम निर्मित है विशाल काय इस आश्रम में श्री कैलाश मानसरोवर शिखर का भव्य निर्माण कार्य किया जा रहा है 108 फीट ऊंचाई 160 फीट लंबाई एवं 100 फीट चौड़ाई के इस शिखर में 7 तालों का निर्माण किया जा रहा है भूतल पर शिव परिवार बिराजेंगे, प्रथम तल पर द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे, द्वितीय तल पर नवदुर्गा माता बिराजेगी और सबसे ऊपरी तल पर मां वैष्णो देवी का दरबार सजाया जाएगा शिखर के सामने मानसरोवर झील का निर्माण भी किया जावेगा परम पूज्य सद्गुरु जी की अद्भुत परिकल्पना है कि इस पावन निर्माण के पूर्ण होने के बाद हम कैलाश मानसरोवर का प्रत्यक्ष अनुभव और आनंद प्राप्त कर सकेंगे वर्तमान में सात तक बनाया जा चुका है और चारों तरफ पहाड़ का निर्माण जारी है।
इस् निर्माण कार्य की सहायता के उद्देश्य से ही आगामी 2 जनवरी से 5 जनवरी तक गुरुदेव भिलाई के जयंती स्टेडियम के समीप स्थित मैदान में आ रहे हैं। गुरुवार 2 जनवरी को संध्याकालीन सत्र में श्याम 5 बजे से और फिर तीन-चार और पांच जनवरी को प्रातः कालीन सत्र में सुबह 9 बजे से और संध्या कालीन सत्र में शाम 5 बजे से गुरुदेव अपने व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव शाह एवं विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह सांसद आदि विशेष जनों शामिल होने जा रहे हैं उनके प्रोटोकॉल के तहत ही पंडाल का निर्माण भी कराया गया है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पूरे छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेश से भी लोग आते हैं अतः इनके रहने और आवास की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई है प्रवचन स्थल पंडाल के समीप में ही प्रवचन पश्चात निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की जा रही है कार्यक्रम का शुभारंभ कल कलश यात्रा से होगा कलश यात्रा सेक्टर 5 स्थित गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर जयंती स्टेडियम कार्यक्रम स्थल में समाप्त होगी। समिति द्वारा धर्म प्रेमी सज्जनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है। विश्व जागृति मिशन भिलाई जिला दुर्ग मंडल के अध्यक्ष चमनलाल बंसल, महासचिव जयशंकर अग्रवाल, सचिव शिव देवांगन उपाध्यक्ष दिनेश लोहिया, सुनील चौरसिया, गणेश राम देशमुख उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल हरेंद्र दुबे, संदीपखेमका