फिल्म ”द साबरमती रिपोर्ट” छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, साय कैबिनेट का बड़ा फैसला
रायपुर: महानदी भवन में सीएम विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक हुई. साल 2024 के अंत में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट के बैठक की अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की. बैठक के दौरान कैबिनेट ने कई अहम फैसलों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई. बैठक में जो सबसे बड़े फैसले हुए उसमें चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर शासन की एक्शन टेकन रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखने का निर्णय लिया गया है. चर्चा के दौरान कैबिनेट ने सर्वसम्मति से इस फैसले को मंजूरी दे दी है.