बेमेतरा : सामाजिक समरसता का संदेश देने सद्भावना शिविर का हुआ आयोजन बेमेतरा
बेमेतरा : सामाजिक समरसता का संदेश देने सद्भावना शिविर का हुआ आयोजनबेमेतरा 26 नवम्बर 2022
आदिम जाति विकास विभाग जिला बेमेतरा द्वारा ग्राम फरी में कल परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी की स्मृति में अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़ जिला पंचायत सदस्य ,जिला -बेमेतरा उपस्थित थे। शिविर में स्कूली बच्चों के लिए जलेबी दौड़ एवं गोली चम्मच प्रतियोगिता, पुरुषों के लिए मटका फोड़ तथा महिलाओं के लिए साड़ी घिरी करो प्रतियोगिता एवं अन्य कई प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमे प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों को 500 रुपये,300 रु एवं 200 रु का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा स्कूली बच्चों के लिए ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे हायर सेकंडरी स्कूल तेलाईकूड़ा की छात्राओं ने प्रथम स्थान, शास अनु.जा.प्री. मै. बालिका छात्रावास की छात्राओं ने द्वितीय स्थान तथा शास अ.ज.जा. प्री मै बालिका छात्रावास की बालिकाओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें क्रमशः 1000रु, 700रु एवं 500रु का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि द्वारा अंतरजाति विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 04 विवाहित दम्पत्तियों क्रमशः दुर्गेश सिंह एवं तेजेश्वरी प्रसाद,, सालिकराम बंजारे एवं परमेश्वरी साहू,,रविन्द्र अहिरे एवं सतवंती लोहार तथा सुनील कुर्रे एवं सुमन साहू को 2.50 लाख-2.50 लाख रुपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।।शिविर में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत ग्रामीणों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम भी रखा गया था।।साथ ही प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत चयनित 05 ग्राम पंचायत क्रमशः भैंसामुड़ा (नवागढ़), चिखला एवं नवागांव (बेरला),खुरूसबोड़ (साजा) एवं भोथीडीह (बेमेतरा) को नशा मुक्ति के क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता लाने हेतु वाद्ययंत्र किट मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त सद्भावना शिविर में जिला स्तरीय गुरुघासीदास लोक कला महोत्सव का भी आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के विभिन्न पंथी नर्तक दलों ने अपनी प्रस्तुति दी तथा प्रथम स्थान सतनाम संगम पंथी दल बोरिया वि. ख. बेरला, द्वितीय स्थान सत्य के ज्ञान पंथीदल चारभांठा ,वि ख-बेमेतरा एवं तृतीय स्थान सत्य के लहर पंथी दल रानो, वि ख-साजा ने प्राप्त किया।। इन सभी को क्रमशः 5000रु, 3500रु एवं 2500 रु का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया तथा शिविर में मुख्य अतिथि द्वारा सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिक जनों का शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मेनका चंद्राकर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जिला-बेमेतरा,श्री लोकेश वर्मा, श्रीमती सतरूपा संतोष पाटील सरपंच ग्राम-फरी, श्री शैल कुमार वर्मा उपसरपंच फरी, श्री बजरंग शर्मा शिक्षक फरी, श्री सोनवानी शिक्षक फरी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।