January 4, 2025

यातायात पुलिस द्वारा 01 और प्राईवेट वाहन में पुलिस सायरन, ब्लेक फिल्म लगाकर उपयोग करते कार को किया गया जप्त

 

🔸

🔸 उक्त वाहन को सेक्टर 10 भिलाई से घेरांबदी पकडा गया।

🔸 *वाहन मालिक के उपर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भिलाई नगर के सुपुर्द किया गया।*

🔸 *यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार ऐसे संदिग्ध वाहन को पकड़कर कार्यवाही की जा रही है।*

*श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक,* दुर्ग निर्देश पर एवं *सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात)* के मार्ग दर्शन तथा *श्री सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात)* के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना कर वाहन चलाने वाले एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

आज दिनांक को यातायात पुलिस दुर्ग को सूचना मिली की एक संदिग्ध वाहन क्रमांक-सीजी 07 एमए 5674 कार चालक पुलिस का सायरन, ब्लेक फिल्म लगाकर सेक्टर एरिया में घुम रहा है तथा अपने आप को इंटेलिजेंस का आमदी हूॅ बोलकर लोगो को धमकाने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर वाहन चालक विक्रम खाखा पिता मोहिन खाखा निवासी भिलाई को यातायात पुलिस दुर्ग के *सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे हमराह आर. राहुल सोनी , रूपेश ठाकुर* के द्वारा सेक्टर 10 भिलाई में घेराबंदी कर पकडा गया एवं अग्रिम कार्यालय हेतु यातायात मुख्यालय नेहरू नगर लाया गया वाहन तलाशी लेने पर मैगजिन का खाली बाक्स बरामद हुआ।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा प्राईवेट वाहन में सायरन लगाना, ब्लेक फिल्म आदेश की अवहेलना के तहत कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना भिलाई नगर के सुपुर्द किया गया। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार ऐसे संदिग्ध वाहन चालक के उपर कार्यवाही की जा रही है।

You may have missed