January 8, 2025

विगत दिनों महाराणा प्रताप वॉलीबॉल क्लब सेक्टर 6a मार्केट नगर निगम खेल परिसर भिलाई में आयोजित राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रायगढ़ ,रायपुर, छत्तीसगढ़ पुलिस

रायपुर ,साइ रायपुर, कवर्धा ,खमरिया, कोहका कुर्सीपर एवं आसपास की 16 टीमों ने हिस्सा लिया lप्रतियोगिता का फाइनल मैच रायगढ़ की टीम ने जीती वहीं दूसरे नंबर पर महाराणा प्रताप क्लब सेक्टर 6 रही एवं तीसरे स्थान पर

रायपुर की टीम रही समापन समारोह के मुख्य अतिथि दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र शुक्ला आईपीएस ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर थे यह आयोजन महाराणा प्रताप वॉलीबॉल क्लब सेक्टर 6 एवं दुर्ग पुलिस परिवार के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था ग्राउंड के चारों तरफ नशा मुक्ति अभियान के पोस्टर ट्रैफिक रूल संबंधी पोस्ट एवं साइबर फ्रॉड से बचाव के संबंध में पोस्टर एवं जानकारी दी गई उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल संकेत न नियुक्त महासचिव श्री हेम प्रकाश नायक डीएसपी क्राइम ब्रांच नवनियुक्त रेफरी बोर्ड अध्यक्ष विनोद नायर निर्मल सिंह सुरेंद्र पाल डॉ करी ओमप्रकाश सिंह शंकर लाल यादव अमित सिंह मनीष सिंह राणा सागर रूपेश उर्फ मट्टू वासिम जाफर मनजीत सिंह मेघा कौर के देवराज , डीसीपी क्राइम ब्रांच हम प्रकाश नायक, डीएसपी लाइन चंद्र प्रकाश तिवारी , नीलकंठ वर्मा ,थाना प्रभारी भिलाई नगर प्रशांत मिश्रा, थाना प्रभारी भिलाई 3 महेश ध्रुव ,थाना प्रभारी जामुल कपिल देव पांडे ,थाना प्रभारी छावनी चेतन चंद्राकर , प्रभारी क्राइम ब्रांच तपेश्वर नेताम , थाना प्रभारी वैशाली नगर अमित अंबानी, थाना प्रभारी जामगांव राजकुमार लहरे, महबूब आलम, दीपक मित्र, वेंकट राव,मोहन सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपेश सिन्हा, नितिन पांडे अजीत कटन छत्तीसगढ़ वालीबाल संघ के पूर्व महासचिव मोहम्मद अकरम खान एवं अन्य लोग उपस्थित थे उक्त जानकारी महाराणा वॉलीबॉल क्लब सेक्टर 06 के अध्यक्ष राजेश मणि सिंह ने बताया l