कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील*
अनवर हुसैन सुकमा
सुकमा — सुकमा जिले के सुदूर अंचल एवं धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र विकासखंड कोन्टा के ग्राम पंचायत कोंडासावली गांव में पहली बार 6जनवरी को महिला आयोग की सदस्य दीपिका शोरी पहुंची,उनसे मिलकर ग्रामीणों ने कहा कि पहली दफा हमारे यहां कोई आया है ,दीपिका ने उनसे उनका हाल जानना चाहा तो सभी ग्रामीणों का दर्द छलक कर बाहर आ गया उन्होंने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की बुनियादि सुविधाएं नहीं मिल रही हैं ग्रामीणों के पास राशन कार्ड, आधार कार्ड नहीं है किसी को भी पेंशन नहीं मिल रहा है ,छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना महतारी वंदन योजना क्या होता है उन्हें पता ही नहीं है ऐसे ही शासन की बहुत सारी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर नहीं मिल रहा है
*उप स्वास्थ्य केंद्र है पर ताला नहीं खुलता*
कोंडासांवली में ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए शासन ने उप स्वास्थ्य केंद्र तो बनाया है व एक मेल वर्कर भी नियुक्त किया है परंतु ठेकेदार की लापरवाही के कारण आज तक भवन विभाग को हैंडओवर ही नहीं किया गया है व भवन भी हैंडओवर होने के पूर्व जर्जर होने लगा है मिली जानकारी के अनुसार मेल वर्कर जगरगुंडा में रहते हैं जो कभी कभी यहां आते हैं
*शाला भवन निर्माण कार्य छोड़ ठेकेदार फरार*
बच्चों को शिक्षा को देखकर शासन ने चार वर्ष पूर्व प्राथमिक शाला भवन की स्वीकृति पूर्व कोंडासावली में दी जहां सड़क न होने के कारण ग्रामीणों ने कररेपारा में उक्त भवन का निर्माण शुरू करवाया परन्तु कार्य प्रारंभ कर छज्जा लेबल करने के पश्चात ठेकेदार यहाँ से फरार हो गया ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने रेत,गिट्टी,ट्रेक्टर का परिवहन,मजदूरी ,ग्रामीणों का मुर्गा आदि किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं किया व निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ कर फरार हो गया ग्रामीणों ने लगातार इसकी शिकायत की परन्तु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई।
*पंचायत सचिव कौन है ग्रामीण जानते ही नहीं*
शासन एवं ग्रामीणों के मध्य जो पुल का काम करता है वो पंचायत में नियुक्त सचिव होता है परंतु इस पंचायत के ग्रामीणों का दुर्भाग्य देखिए कि जिस भी सचिव की नियुक्ति हुई उसने इनके साथ छल करते हुए इनके साथ भ्रष्टाचार किया व आज कई माह से इस पंचायत में सचिव ही नहीं है ग्रामीण जानते ही नहीं हैं कि उनके पंचायत में सचिव कौन है
*ग्रामीणों का आरोप 2014 से नहीं मिला तेंदूपत्ता बोनस की राशि*
ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी से कहा कि पूरे सुकमा में तेंदूपत्ता बोनस की राशि करोङो रु बांटी जा रही है तो हम कोंडासावली के लोगों का क्या गुनाह है कि हम लोगों को 2014 से तेंदूपत्ता बोनस की राशि नहीं दी जा रही है जबकि हम प्रत्येक वर्ष तेंदूपत्ता तोड़ने जाते हैं
ग्रामीणों के दर्द को देखकर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी बहुत भावुक हो गई व उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए उन्हें कहा कि शासन की योजना हेतु जो पात्रता होती है यहाँ के निवासी सौ प्रतिशत उस मापदण्ड को तय करते हैं इन्हें शासन की प्रत्येक योजना का लाभ मिलना चाहिए व कहा कि माओवाद का हवाला देकर हर किसी ने उन्हें छला है चाहे वो पूर्व विधायक हों,वर्तमान विधायक हों या शासन के अधिकारी,कर्मचारी
दीपिका ने यह भी बताया कि कोंडासावली के ग्राम कमारगुड़ा का आंगनबाड़ी केंद्र पेड़ के नीचे तिरपाल बिछा कर लग रहा है स्कूल तो है पर सुविधा नहीं है बाथरूम बेहाल है, प्रधान पाठक महीने में दस दिन स्कूल जाते हैं बच्चों को मध्यान्ह भोजन भी समय पर नहीं मिलता
दीपिका ने कहा कि अजादी के 78 साल हो गए लेकिन मुख्य सड़क जो दंतेवाड़ा से जगरगुंडा को जोड़ती है उस सड़क को बनने में कितने जवानों ने शहादत दिए है लेकिन सड़क बनने के बाद सड़क से लगे कोंडासांवली ग्राम पंचायत के ग्रामीण आज तक सरकार की मूलभूत सुविधाएं से वंचित है मैं रायपुर जाकर मुख्यमंत्री जी एवं ग्रहमंत्री जी से मिलकर इन सारी समस्याओं को उनके समक्ष रखकर निदान करवाउंगी।