रिसाली निगम की कार्यवाही स्कूल के निकट संचालित किराना दुकान में मिला गुटखा
रिसाली
निगम आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर अवैध रूप से गुटखा रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। निगम अधिकारियों ने कुल 9 पान दुकान और किराना दुकान संचालकों से कुल 1800 जुर्माना वसूल किया गया। दुकान संचालकों को दोबारा गुटखा न रखने की चेतावनी दी गई।
दरअसल शिकायत मिली थी कि स्कूल परिसर के आस पास सिगरेट और गुटखा बेधड़क बेचा जा रहा है। शिकायत के आधार पर मैत्री गार्डन चैक के निकट संचालित स्कूल, आत्मानंद स्कूल, मौहारी मरोदा समेत रिसाली बस्ती के आस पास संचालित दुकानों की जांच की गई। जांच उपरांत शंकर पान दुकान, विपिन किराना, न्यू विशाल, मुरली पान पैलेस, सतीश साव, कुंजलाल, प्रमोद धीवर, राधेश्याम साहू और मोहनी दाण्डी से जुर्माना राशि वसूल की गई। कार्यवाही करने बनी टीम में राजस्व विभाग के दुर्गेश गुप्ता, रवि श्रीवास्तव, मंगल कुर्रे, टिकेन्द्र वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के अमित चंद्राकर शामिल थे।
————————————————————