January 18, 2025

अपर आयुक्त ने निगम जोन 3 में कार्यो की समीक्षा कर समय सीमा में प्रगतिरत विकास कार्य पूर्ण करने, अप्रारंभ विकास कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करने दिये निर्देष

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के निर्देष पर नगर निगम अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय ने उपायुक्त लोककर्म विभाग श्रीमती राजेष्वरी पटेल, अधीक्षण अभियंता श्री राजेष राठौर सहित नगर निगम जोन 3 कार्यालय पहुंचकर जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता श्री सुशील मोडेस्टस सहित जोन के सम्बंधित अभियंताओं कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक लेकर जोन क्रमांक 3 के कार्यो की समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिये। अपर आयुक्त ने निर्देषित किया कि अप्रारंभ विकास कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करवाया जाये। इसी प्रकार प्रगतिरत सभी विकास कार्यो को अभियंतागण सतत माॅनिटरिंग कर तय समय सीमा में जनहित में प्राथमिकता से गुणवत्ता सहित पूर्ण करवाये। अपर आयुक्त ने निर्देष दिये कि विकास व निर्माण कार्यो से संबंधित देयकों को नियमानुसार समय पर प्रस्तुत करना अभियंतागण सुनिष्चित करें । विकास कार्यो के देयको की प्रस्तुति में अनावष्यक विलंब ना हो, यह सुनिष्चित हो।