भाजपा नेता #bhilaicando,parwat foundation के अध्यक्ष अतुल पर्वत ने जगदलपुर के लोकप्रिय विधायक श्री Kiran Deo जी से सौजन्य मुलाक़ात की
आज रायपुर प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुँच प्रदेश भाजपा नेता #bhilaicando,parwat foundation के अध्यक्ष अतुल पर्वत ने जगदलपुर के लोकप्रिय विधायक श्री Kiran Deo जी से सौजन्य मुलाक़ात की , व भारतीय जनता पार्टी के पुनः प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।अतुल पर्वत ने कहा की
आपके पिछले कार्यकाल में भाजपा ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, आगे भी निश्चित ही आपके कुशल नेतृत्व में भाजपा संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी। साथ ही युवाओं को आपका मार्गदर्शन मिलेगा ।।