मेडिकल एसोसिएशन एवं एकल विद्यालय वन बधु परिसर खुड़िया मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज
ग्राम खुड़िया बाजार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर काआज आयोजन किया जाना है जिसमें आज दिन रविवार स्थान खुडिया बाजार के भवन में समय 11 से 4 बजे रखा जायेगा, जिसमें बिलासपुर से डा. प्रकाश खरे अंत रोग, विजय कुर्रे न्यूरोसर्जन, श्रीमति गनेशी कुर्रे आर्वेदिक, डा. संतोष उपदेश जनरल मेडिसिन, श्रीमति राजेश्वरी उपदेश स्त्रीरोग, डा. निश्चय कोसले एमडी सर्जन, डा. तनमय नाककान गला, कुशुम निराला फिजियोथेरपी, सचिव मुकेश कुमार कश्यप, अध्यक्ष मिंटू छाबड़ा, सचिव मुकेश कश्यप, कोषाध्यक्ष अवधेश राजपूत, उपस्थित रहेंगे,जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा!