January 20, 2025

‘संकल्प – एक युद्ध नशे के विरूद्व’’ अभियान के तहत् नशीली प्रतिबंधित अल्प्रोजोलम टेबलेट बिक्री करने वाला गिरफ्तार

 

01. मुखबीर की सूचना पर स्मृति नगर पुलिस एवम एसीसीयू यूनिट दुर्ग की त्वरित कार्यवाही
02.आरोपी के कब्जे से 500 नग नशीली प्रतिबंधित अल्प्रोजोलम टेबलेट जप्त, ब्रिकी रकम 750 रूपये, एक नग मोबाईल एवं एक एक्टीवा क्र. सीजी 07 सीवी 1099 जुमला किमती 57250/-रू.

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला (भापुसे) एवं श्रीमान् अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर, भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर के निर्देशन एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यप्रकाश तिवारी ,उप पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री हेम प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में दुर्ग पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘‘संकल्प – एक युद्ध नशे के विरूद्व‘‘ के तहत् थाना प्रभारी श्री राजेश मिश्रा एवं चौकी प्रभारी श्री गुरूविन्दर सिंग संधु एवम निरीक्षक तापेश्वर नेताम प्रभारी एसीसीयू दुर्ग भिलाई को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चौहान सडक नं. 18 गार्डन के पास भिलाई चौकी स्मृतिनगर में नव जवानों के खुन में जहर भरने के लिये जवानों को नशीली प्रतिबंधित अल्प्रोजोलम टेबलेट ब्रिकी करने की सूचना पर तत्काल सउनि बाबूलाल साहू, आरक्षक सविन्दर सिंग, लक्ष्मी नारायण, तुषार कुमार, कमल, हर्षित शुक्ला के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड़ कार्यवाही किया गया जो संदेही सुनील कुमार डेकाटे पिता जागेश्वर डेकाटे उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड 45 ईडब्ल्यूएस 116 कसारीडीह दुर्ग थाना पदमनाभपुर को पकड़ा गया जिनके पास से एक कैरी बैग में रखे 500 नशीली प्रतिबंधित अल्प्रोजोलम टेबलेट, ब्रिकी रकम 750 रू एवं एक नग मोबाईल एवं एक्टीवा क्र. सीजी 07 सीवी 1099 कीमती 57250 रू को जप्त किया जाकर आरोपी सुनील कुमार डेकाटे को गिरफ्तार कर धारा 22/08 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायलय में प्रस्तुत किया गया है।

You may have missed