January 20, 2025

निशु का श्री राम पर लिखा एवं निर्देशित गाना सबको भाया

यातत्व है की श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22
जनवरी 2024 को हुई थी और इसी अवसर पर
छत्तीसगढ़ की कला के प्रति समर्पित संस्था “आर्टकॉम” के संचालक,कलाकार निशु पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ में बना श्री राम और श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु प्रयास रत कार सेवकों, राम भक्तो एवं देश की उन्नति हेतु लिखा पहला आह्वान गीत/ गाना जिसका निर्देशन कर संपूर्ण देश में कौशल्या माता की नगरी छत्तीसगढ़ का नाम किया l श्री राम राम आह्वान गीत को भी प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 1 वर्ष हो जायेगा l
इस आह्वान गीत को भिलाई से प्रख्यात गायक श्री निवास ने लयबद्ध कर अपनी आवाज दी l साथ ही कोरस में प्रीति निशु पाण्डेय, सुमन जोशी, हेमावती साहू प्रदीप वर्मा, राजीव राव,साउंड इंजिनियर संजीव नंदा थे l
इस आह्वान गीत का हिस्सा बने बॉलीवुड के शेखर यादव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, मनोज जोशी,अर्णव पाण्डेय,नंदा पाण्डेय, अमिताभ भट्टाचार्य, शारदा गुप्ता, गुरनाम सिंह पारस जंघेल, विशेष सहयोग करमजीत सिंह, स्व.आशु पाण्डेय जिनके सहयोग से यह आह्वान
गीत बन पाया l कैमरा,सिनेमेटोग्राफी मनमोहन तिवारी ने किया l निशु पाण्डेय ने सभी मंदिरों में और निवास स्थान पर, सांस्कृतिक आयोजन में श्री राम के इस
गीत का उपयोग करने हेतु आह्वान किया है l जिसे
यूट्यूब पर nishupandeyartcom लिखकर देखा जा सकता है l अधिक जनकारी देते हुये निशु पाण्डेय
ने बताया की अति शीघ्र इनका एक और गीत और रिलीज होने जा रहा है जो देश को एक सूत्र में बांधने
की प्रेरणा देगा l

निशु पाण्डेय
9303920002

You may have missed