January 23, 2025

सभी कोचिंग संस्थान कल बंद रहेंगे संस्थान के संचालक ध्यान रखें

*22 जनवरी टाउनशिप का बाजार बंद रहेगा*

*लीज नवीनीकरण एवं अवैधानिक रूप से प्रतिमाह वसूले जा रहे दण्ड राशि की समाप्त करने के लिए*

भिलाई स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों की अति आवश्यक बैठक आज दोपहर 12:00 बजे इंडियन कॉफी हाउस सेक्टर 10 में आयोजित की गई है जिसमें कल के प्रस्तावित बंद को सफल बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में मदद की अपेक्षा होगी ।

कल भारतीय इस्पात प्राधिकरण के अध्यक्ष सेल बोर्ड के मेंबर भिलाई में बैठक करेंगे हम सबको अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी आवाज पहुंचने के लिए इस कड़े कदम को उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा सभी व्यापारियों से मैं निवेदन करता हूं कि बाजार को बंद करने में अपने-अपने क्षेत्र में विशेष प्रयास करें और एक दूसरे व्यापारी को इस दिशा में मजबूत करें ।

ज्ञानचंद जैन अध्यक्ष
दिनेश सिंघल महासचिव
स्टील सिटी चेंबर के सभी सम्मानित पदाधिकारी