श्री गंगाधर सेवा संघम डोकुलपाडु भिलाई के द्वारा क्रिकेट व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दिनाँक 19 दिसम्बर, 2025 को दिन रविवार को श्री गंगाधर सेवा संघम डोकुलपाडु भिलाई के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें संघम के सभी सदस्यों को Dkp केम्प इलेवन, Dkp खुर्सीपार इलेवन व Dkp सेक्टर इलेवन के मध्य त्रिकोणीय सीरीज खेला गया। तीनो टीमो ने खेल भावना से अच्छा क्रिकेट खेले और सभी खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा। अंततः केम्प इलेवन व खुर्सीपार इलेवन के मध्य फाइनल मैच खेला गया। जिसमें केम्प इलेवन ने 8 ओवरों में 97 रन बनाए जिसके जवाब में खुर्सीपार इलेवन 10 रनों के अंतर से फाइनल मैच हार गयी। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ दा सीरीज दोनों वी. दिनेश जी को प्राप्त हुआ और बेस्ट बैट्समेन एम. अशोक जी और बेस्ट बॉलर पी. लवली जी को प्राप्त हुआ। संघम के द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया। और विजेता उप विजेता टीम को ट्रॉफी व नकद राशि दिया गया। मुख्यातिथि संघम के अध्यक्ष श्री एम. पापाराव व विशिष्ट अतिथि के रूप में वी. अप्पाराव, पी. कामेश्वर राव, वी. कामेश्वर राव, एम. तोटाराव, वी. धर्माराव, के. राममूर्ति, के. राजू, वी. सूर्यनारायण आदि उपस्थित हुए। मंच संचालन संघम के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री जी. माधव राव ने किया। और महिलाओं व बच्चो के लिए रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान श्रीमती वी. सुधा रानी, द्वितीय स्थान श्रीमती वी. रोहिणी व तृतीय स्थान कु. के. सौम्या को प्राप्त हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में श्रीमती के. तृप्ति लक्ष्मी जी थी।
सम्मान समारोह में संघम के अध्यक्ष श्री एम. पापाराव जी ने अपने उद्बोधन में क्रिकेट एवं रंगोली प्रतियोगिता में जीते हुए प्रतिभागियों को बधाई दिया और साथ ही इन प्रतियोगिता में भाग लिए सभी लोगों को शुभकामनाएं दी और इस कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी एवं महिलाओं को संघम के प्रति सकारात्मक सोच रखने और सभी सम्माननीय लोगों को एक मंच पर लाना बताया और महासचिव वी. अप्पाराव जी ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय सदस्यों एवं महिलाओं को धन्यवाद कहा।इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष श्री पी.कामेश्वर राव, सह सचिव श्री वी.कामेश्वर राव,उप कोषाध्यक्ष श्री ए. कृष्णा, सलाहकार श्री एम. तोटाराव, वी.धर्माराव कार्यकारिणी सदस्य- श्री जी. जगन्नाथ, के. मुकेश, वी. नवीन, के. मोहन राव, एम. कामेश्वर राव, यु. अनिल,जी.अप्पाराव,एम.रवि, के. राजू एवं नायाब तहसीलदार श्री यु. गंगाधर राव जी और पूर्व अध्यक्ष श्री वी. सूर्यनारायण, के राजू पूर्व कोषाध्यक्ष श्री एल. पुन्नय्या के.राम मूर्ति, यू. गणपति, जी. माधव राव पूर्व सहायक अधिकारी श्रो के. जोगय्या, जी.गुरुमूर्ति और के. प्रसाद राव सभी गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित हुए।