January 22, 2025

भिलाई इस्पात संयंत्र में कोल, खदान और इस्पात सम्बंधी स्थायी संसदीय समिति का दौरा

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के अध्ययन दौरे पर 22 जनवरी 2025 को कोल, खदान और इस्पात सम्बंधी स्थायी संसदीय समिति भिलाई पहुंची। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के इस्पात भवन में संसदीय समिति के आगमन पर, सेल के अध्यक्ष श्री अमरेंदु प्रकाश और सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने उनका स्वागत किया।


कार्यक्रम की शुरुआत इस्पात भवन के निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित एक बैठक से हुई, जिसमें समिति के सदस्यों ने सेल के अध्यक्ष श्री अमरेंदु प्रकाश, सेल के वरिष्ठ अधिकारियों और सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता की उपस्थिति में “पीएसयू के ग्रीन फील्ड और ब्राउन फील्ड परियोजनाओं की स्थिति” पर एक अनौपचारिक चर्चा की। इस बैठक के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रबंधन और वरिष्ठ अधिकारियों ने समिति के सदस्यों को संयंत्र की उपलब्धियों, तकनीकी नवाचारों और आगामी परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इसके बाद समिति के सदस्य संयंत्र की विभिन्न उत्पादन इकाइयों का दौरा करने के लिए प्रस्थान किया। समिति ने भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य इकाईयों का दौरा किया और इस्पात निर्माण की प्रक्रिया में विशेष रूचि दिखाई। संयंत्र भ्रमण के दौरान, समिति ने ब्लास्ट फर्नेस-8 में हॉट मेटल उत्पादन और यूनिवर्सल रेल मिल में विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल की रोलिंग प्रक्रिया को नजदीक से देखा और वहां के उत्पादन प्रणाली से अवगत हुए। इस दौरान, समिति के सदस्यों ने भिलाई इस्पात संयंत्र के अत्याधुनिक तकनीकी संचालन का जायजा लिया और उत्पादन प्रक्रिया का अवलोकन किया। समिति के सदस्यों ने संयंत्र के कार्यों और उत्पादों को विस्तार से समझने के बाद भिलाई निवास के लिए प्रस्थान किया।
——–