May 18, 2025

आईआईटी भिलाई ने 76वां गणतंत्र दिवस मनाया

Screenshot_2025_0126_175251

26 जनवरी, 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई ने अपने स्थायी परिसर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया।

आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने संस्थान परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। सुरक्षा कर्मियों और छात्रों द्वारा इंजीनियरिंग विभाग – 1 भवन के सामने परेड का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रोफेसर प्रकाश ने सभी उपस्थित लोगो को संबोधित किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व और इस राष्ट्र के निर्माण में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के योगदान के बारे में बात की। संकाय द्वारा किए गए शोध को लगातार मान्यता और प्रशंसा मिल रही है। शैक्षिक विभागों ने भी अपनी विद्वतापूर्ण प्रोफ़ाइल और अनुसंधान संस्कृति के निर्माण में जबरदस्त ऊर्जा और उत्साह दिखाया है। आईआईटी भिलाई द्वारा गणतंत्र के संस्थापकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। समारोह के बाद छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह में पीके जैन मेमोरियल अवार्ड, गीतअमल घोष रॉय अवार्ड और एलुमनाई एसोसिएशन यंग रिसर्चर अवार्ड छात्रों को दिए गए। साथ ही नए साल के कार्यक्रम के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन विंग कमांडर डॉ. जयेश चंद्र एस. पई (सेवानिवृत्त), रजिस्ट्रार, आईआईटी भिलाई द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

You may have missed