केंद्रीय बजट मध्यम वर्ग व भावी पीढ़ी के लिए लाभदायी- देवेश मिश्रा*
दुर्ग – सनातन धर्म सेवा परिषद भारत के राष्ट्रीय प्रमुख एवं सिविल इंजीनियर व इंफ़्रा विशेषज्ञ देवेश मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय अंतरिम बजट को मध्यम वर्ग व भावी पीढ़ी के लिए के लिए लाभदायी बताया है। श्री मिश्रा ने कहा कि एक बड़ा ऐतिहासिक निर्णय मध्यम वर्ग को 12 लाख तक की वार्षिक आय पर टैक्स में छूट दिया है, वह आम आदमी के जेब में रूपये देने का अभूतपूर्व कार्य है।इससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी।इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने प्रावधान स्वागतेय है। आई आई टी में 6500 सीट बढ़ाने एवं मेडिकल की 75000 सीट बढ़ाने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन निर्णय है।युवाओं को रोजगार हेतु लघु व मध्यम उद्योगो हेतु ऋण की सीमा 10 करोड़ व स्टार्ट-अप हेतु 20 करोड़ करने का प्रावधान निश्चित ही देश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।