February 1, 2025

संयंत्र में लोडिंग के दौरान दुर्घटना

31 जनवरी 2025 को रात लगभग 09ः30 बजे सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेंट मिल में लोडिंग करते हुए एक दुर्घटना हो गई। क्रेन नं. 10 के माध्यम से एंगल 65 के बंडल को आंतरिक वैगन बीआरएनआई-04 पर लोड किया जा रहा था, लोडिंग के दौरान स्लिंग खींचते समय बंडल फिसलकर मेसर्स ग्रीप स्ट्रैपिंग के ठेका श्रमिक श्री ओम प्रकाष (54 वर्षीय) पर गिर गया। घायल श्रमिक को तत्काल संयंत्र परिसर में स्थित मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
————————-

You may have missed