February 3, 2025

यूथ सिख सेवा समिति भिलाई ने पुनः किया मरणोपरांत सेवा परिवार को दिए 11000 रुपए का सहयोग*

 

यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के सहयोग से हुआ एक और मरणोपरांत सेवा ये सेवा स्वर्गीय राजेंद्र सिंह जो कि पंजाबी मोहल्ला खुर्सीपार मैं रहकर ऑटो चलाकर अपने परिवार पाल रहे थे 24 जनवरी को घर पर गिरने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई थी परिवार पर आर्थिक संकट था तो उन्होंने यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह से सहायता मांगी

जिसमें संरक्षक राजेंद्र सिंह अरोरा जी ने यूथ सिख सेवा समिति की तरफ से परिवार को आश्वस्त किया समिति ने 11000 रुपए की मदद परिवार को राशन के लिए राशन दुकान मैं बैंक अकाउंट के माध्यम से दी आज दिनांक 2 फरवरी को स्वर्गीय राजेंद्र सिंह जी की लंगर सेवा बेबे ननकी गुरुद्वारा साहिब खुर्सीपार मैं की गई ये सभी जानकारी यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह जी ने दी।