February 5, 2025

विगत माह जनवरी में 275 भारी वाहन, 1586 बिना हेलमेट वाहन चालको पर कार्यवाही कर हेलमेट वितरण किया गया एवं अन्य धाराओं पर कार्यवाही करते हुए कुल-5364 वाहन चालको पर की गई।

*-:

🔸 *साथ ही नो एन्ट्री में प्रवेश करने वाले भारी वाहन एवं ओवर लोड, शराब का सेवन कर, तेज रफ्तार वाहनो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।*

. 🔸 *यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के साथ नियमों का पालन ना करने वाले पर की गयी कार्यवाही।*

🔸 *विगत साल जनवरी 2024 की तुलना में इस वर्ष जनवरी में 1996 चालान अधिक किया गया* ।

🔸 *यातायात पुलिस दुर्ग लगातार लोगो को यातायात नियमों के जागरूक करने प्रयास कर रही हैँ चाहे वो चालान के माध्यम से हो या जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से।*

*पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात), सुश्री ऋचा मिश्रा के मार्ग दर्शन में तथा उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात), श्री सतानंद विध्यराज* के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नो एन्ट्री में प्रवेश करने वाले, ओवर लोड, तेज रफ़्तार, शराब के नशे में, आदेश आहवेलना, भारी वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। साथ ही यातायात पुलिस लगातार ऐसे वाहन चालको नजर रखी है जो जानबूझकर चार पहिया वाहनों में ब्लैक फिल्म, यातायात नियमों का पालन ना करने वाले पर शक्त कार्यवाही की गयी।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विगत माह सडक सुरक्षा माह के दौरान अनेक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए साथ ही कुल *1586 बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले दो पहिया चालको पर कार्यवाही करते हुए हेलमेट वितरण किया गया* साथ ही शहरी क्षेत्र में भारी वाहन चालको की वजह से कोई सडक दुर्घटनाएं न हो इस नियंत्रण रखने हेतु जनवरी माह में कुल-275 भारी वाहन चालको पर कार्यवाही की गई जिसमें 16 नो एन्ट्री, 18 शराब सेवन कर, 18 तेज गति, 08 ओवर लोड, 139 आदेश अवहेलना एवं अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए जनवरी माह में कुल-5364 वाहन चालको पर कार्यवाही की गई। जो विगत वर्ष जनवरी माह की चालान की तुलना में 1996 चालान अधिक होना पाया गया हैँ फिर भी वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाये जा रहे हैँ जो की स्वयं के लिये नुकशान दायक हैँ। यातायात पुलिस लगातार लोगो को यातायात नियमों के पालन करने प्रयास कर रही हैँ चाहे वो चालान के माध्यम से हो या जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से।