February 4, 2025

द्वितीय चरण का परीक्षा संपन्न -राज्य गौ संवर्धन समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा पुरे राज्य में गौ विज्ञानं परीक्षा 2025तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा हैँ

जिसका द्वितीय चरण के परीक्षा आज दिनांक 2.2.25को एस एल एस विद्यालय मुंगेली में आयोजित किया गया, परीक्षा पूर्व बसंतपंचमी के पावन पर वीणा वादनी, ज्ञानदायनी माँ सरस्वती कि पूजा अर्चना, शाला के प्राचार्य दिलीप ताम्रकार एवं गौकरण डिंडोले, रामेश्वर प्रसाद साहू, सुभाष चंद चतुर्वेदी के द्वारा सामूहिक रूप किया गया, तत्पश्चात शिक्षक द्वारा वंदना प्रस्तुत किया गया, दिलीप ताम्रकार के द्वारा छात्रों को इस प्रकार आयोजित परीक्षाओं में भाग लेकर अपना बुद्धिक्षमता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया, इसके पश्चात् गौकरण डिंडोले जिला प्रभारी गौ विज्ञान परीक्षा जिला मुंगेली के द्वारा उपस्थित सभी छात्रों का उज्वल भविष्य कि कामना करते हुए, राज्य स्तर के परीक्षा में जिला का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, समिति सदस्य रामेश्वर प्रसाद साहू के द्वारा सभी छात्रों को मार्गदर्शन दिया गया, यह परीक्षा तीन स्तर पर आयोजित किया जा रहा हैँ प्रथम विद्यालय स्तर पर, द्वितीय जिला स्तर पर और तृतीय राज्य स्तर पर होगा, जिला स्तर से चयनित छात्रों का नाम राज्य के लिए भेजा जायेगा, इन छात्रों को जिला व राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा,गौ विज्ञानं परीक्षा को तीन श्रेणी में रखा गया हैँ A श्रेणी में कुल पंजीकृत छात्र -28 उपस्थित-26


B श्रेणी 24 उपस्थित 20
C श्रेणी में -2 उपस्थित -2 गौ विज्ञानं परीक्षा को सफल बनाने में भैया दिलीप ताम्रकार का विशेष सहयोग रहा, राजकुमार कश्यप जिला संघ प्रमुख, विजय निषाद, चंद्रशेखर उपाध्याय,जितेन्द्र साहू रामेश्वर साहू, मोहन साहू कार्यालय प्रमुख,सुभाष चतुर्वेदी, नोहर साहू, सौम्य पांडे, भुनेश्वरी यादव, श्रीमती श्वेता कपूर, विश्वनाथ उपाध्याय,रामकृपाल सिंग, बहोरन , सभी संघ परिवार, और गौ भक्त परिवार,अधिकारी कर्मचारी गण एवं ,छात्र, छात्राओ का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, इसकी जानकारी गौकरण डिंडोले गौ विज्ञानं परीक्षा प्रभारी जिला मुंगेली के द्वारा दिया गया,