February 5, 2025

सशक्त एप की मदद से बरामद किए जा रहे हैं चोरी गए वाहन

 

• पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग व्दारा विकसित किए गए सशक्त एप हो रहा है लगातार कारगर।

• स्मार्ट पुलिसिंग के अन्तर्गत मात्र एक क्लिक से मिल रही है, चोरी गए वाहन की जानकारी ।

• अब तक 17 चोरी के वाहनों की बरामदगी ।

श्री रामगोपाल गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग व्दारा चोरी हुए वाहनों की जानकारी व बरामदगी हेतु सशक्त एप विकसित किया गया है, इस सशक्त एप का उद्देश्य चोरी हुए वाहनों की जल्द पहचान और बरामदगी करना है।

श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, के निर्देश एवं श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, जिला दुर्ग, नगर पुलिस अधीक्षकों के मार्गदर्शन में सभी थाना/चौकी क्षेत्र में लावारिश हालत में खड़े वाहनों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, अस्पताल एवं अन्य पार्किंग स्थलों पर लम्बे समय से एवं संदिग्ध पाये जाने पर वाहन का नम्बर, इंजन नम्बर एवं चेचिस नम्बर सशक्त एप में लोड करने पर वाहन का पूर्ण विवरण प्राप्त होता है। इस हेतु लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है।

आज दिनांक 04.02.2025 को ही थाना जामुल एवं सुपेला क्षेत्र से चोरी की वाहन बजाज डिस्कवर मोटर सायकल एवं स्कूटी बरामद की गयी है।

1-गणेश पान ठेला के पास सेक्टर-09 भिलाई नगर से दिनांक 01.08.2024 को चोरी हुयी स्कूटी होण्डा डियो कमांक सीजी-07/एएक्स 0321 को थाना भिलाई नगर के अप.क.-344/24 में इण्डस्ट्रीयल एरिया, हाउसिंग बोर्ड, जामुल से बरामद किया गया ।

2- थाना सुपेला के अप.क. 96/2025 में दिनांक 21.01.2025 को चोरी हुआ बजाज डिस्कवर 100 टी, मोटर सायकल नम्बर सीजी-07/एएल 0543 को गौतम नगर सुपेला से बरामद करने में सफलता प्राप्त हुयी है।

अब तक सशक्त एप के माध्यम से कुल 17 चोरी के वाहनों को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुयी है। चोरी गए वाहनों की पहचान एवं बरामदगी में तेजी आई है। सशक्त एप से पुलिसिंग में तेजी आई है एवं कार्यकुशलता में वृद्धि हुयी है।